जापान : अतामी में भूस्खलन के बाद बचाव अभियान, ड्रोन की ली गई मदद - जापान के प्रधानमंत्री

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jul 5, 2021, 1:15 PM IST

जापान की राजधानी टोक्यो (Japan's capital Tokyo) के दक्षिण पश्चिमी शहर में भारी बारिश (Heavy Rainfall) के कारण भूस्खलन (Landslide) के बाद राहत एवं बचाव अभियान में सेना के करीब 1,000 से अधिक जवान, दमकलकर्मी और पुलिसकर्मी जुटे हैं. भूस्खलन के बाद गाद के तेज प्रवाह में मकानों और कारों के बहने के कारण कम से कम दो लोगों की मौत हो गई. करीब 20 लोग लापता हो गए. जापान के प्रधानमंत्री (Prime Minister of Japan) योशिहिदे सुगा (Yoshihide Suga) ने पत्रकारों को बताया कि अतामी में 19 लोगों को बचाया गया है और 130 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. सुगा के अनुसार सैनिक, दमकलकर्मी और अन्य बचावकर्मी तटरक्षक की मदद से अतामी में सड़कों पर जमा गाद को साफ करने के काम में जुटे हैं. लोगों के फंसे होने या गाद में बहने की आशंका के मद्देनजर उन तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है. अभियान में ड्रोन की भी मदद ली जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.