तमिलनाडु: बस चलाते हुए ड्राइवर को पड़ा दौरा, दुकान से टकराई बस, वीडियो वायरल - बस चलाते हुए ड्राइवर को पड़ा दौरा
🎬 Watch Now: Feature Video
कराईकल (तमिलनाडु): अय्यप्पन नाम का एक व्यक्ति निजी बस चला रहा था, जो कराईकल जिले के अंबगरथुर से कराईकल जा रही थी. जब बस सेलूर के पास पहुंची, तो चालक अय्यप्पन को अचानक दौरा पड़ा गया. दौरा पड़ने से उसका नियंत्रण बस से छूट गया और बस एक दुकान से जाकर टकरा गई. इस हादसे में अय्यप्पन समेत 10 से ज्यादा लोग मामूली रूप से जख्मी हो गए. उन्हें इलाज के लिए कराईकल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में बस चलाते समय चालक को दौरा पड़ने का वीडियो कैद हो गया. अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST