Watch video: पंजाब के लुधियाना में हाईवे पर डीजल टैंकर में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं - LUDHIANA punjab
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jan 3, 2024, 3:33 PM IST
पंजाब के लुधियाना अंतर्गत खन्ना में एक तेल टैंकर के डिवाइडर से टकराकर पलट जाने से भीषण आग लग गई.बस स्टैंड के पास हुए हादसे में टैंकर में लगी आग इतनी भीषण थी कि दूर से ही लपटें दिखाई दे रही थीं. इसके बाद मौके पर पहुंचे प्रशासन और फायर ब्रिगेड ने आग बुलाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक टैंकर पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था. मौके पर मौजूद अग्निशमन दल के अधिकारियों ने बताया कि टैंकर में आग लगने की सूचना मिलने के बाद वे तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि काफी हद तक इस पर काबू पा लिया गया, लेकिन टैंकर में ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग तेजी से फैल गई. घटना की वजह से हाईवे पर भीषण जाम लग गया. इस पर पुलिस ने रूट डायवर्ट कर दिया.