इस डीजल इंजन बुलेट के माइलेज के आगे सब फेल - डीजल इंजन बुलेट के माइलेज
🎬 Watch Now: Feature Video
पिछले कुछ सालों से बुलेट का जमाना वापस लौट आया है और लोग इसे शान-ओ-शौकत से खरीद रहे हैं. हालांकि, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण बुलेट की सवारी महंगी भी हो चली है, लेकिन जरा सोचिए कि अगर 30 का माइलेज देने वाला आपका बुलेट 80 का माइलेज दे तो (diesel engine bullet in patna bihar) कितना बढ़िया रहेगा. आपकी इस चाहत को पटना का एक मैकेनिक पूरी सकता है. उसकी मदद से आपका भी बुलेट एक लीटर डीजल में 80 किमी का माइलेज (80 KM Mileage in One Liter Diesel) दे सकता है. राजधानी पटना के भट्टाचार्य रोड में मैकेनिक का काम करने वाले 65 वर्षीय मोहन पुराने बुलेट को मॉडिफाई कर असंभव सा काम को अपने हुनर से संभव कर देते हैं. इनके पास 1998 मॉडल का डीजल इंजन बुलेट है, जो कि एक लीटर में 80 किलोमीटर का माइलेज देता है. मोहन पिछले 50 सालों से बुलेट का मैकेनिक हैं. वे कहते हैं कि 15 साल की उम्र से ही उन्होंने बुलेट को ठीक-ठाक करने के काम को करना शुरू कर दिया था. अपने पुराने बुलेट को उन्होंने मॉडिफाई करवाकर नए bs5 बुलेट को 350cc का लुक दिया है.
Last Updated : Apr 4, 2022, 5:11 PM IST