मलबा आने से चीन सीमा को जोड़ने वाला धारचूला-तवाघाट हाईवे बंद - धारचूला तवाघाट हाईवे
🎬 Watch Now: Feature Video
भारी बारिश के चलते पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में आम जनजीवन पूरी तरह पटरी से उतर गया है. चीन सीमा को जोड़ने वाला धारचूला-तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग दोबाट के पास मलबा आने से बंद पड़ा है. जबकि, दारमा घाटी के खेत गांव और व्यास घाटी के तीनतोला में भारी मलबा आने से चीन सीमा से सटे दर्जनों गांव अलग-थलग पड़ गए हैं. वहीं, कंच्योति-नारायण आश्रम मोटरमार्ग हिमखोला पुल का आधा हिस्सा बह जाने के कारण बंद है. जिसकी वजह से हिमखोला के ग्रामीणों ने आवाजाही के लिए पैदल रास्ते का निर्माण किया है. धारचूला-तवाघाट एनएच में दोबाट के पास भारी मलबा आने से बंद पड़ा है, जिस कारण सीमांत के दर्जनों गांवों के साथ ही चीन और नेपाल सीमा से संपर्क कट गया है.