पेट के बल लेटकर बदरीनाथ की यात्रा, श्रद्धालुओं का दंडवत VIDEO - पेट के बल लेटकर बदरीनाथ की यात्रा
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड के चारों धामों में इन दिनों श्रद्धालुओं का मेला लगा हुआ है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे हैं. कोई हेलीकॉप्टर से, कोई गाड़ी से, कोई घोड़े और खच्चर से यात्रा कर चारधाम के दर्शन कर रहा है. लेकिन कई ऐसे श्रद्धालु भी हैं, जो सड़क पर चलकर नहीं बल्कि लेटकर चारधाम पहुंच रहे हैं. ऐसे ही अनेक भक्त बदरीनाथ दर्शन के लिए निकले हैं. राजस्थान प्रांत का एक श्रद्धालु और मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के एक संत त्यागी महाराज इन दिनों बदरीनाथ धाम की दंडवत यात्रा पर हैं. ये लोग सड़क पर लेटकर आगे बढ़ते जाते हैं. आस्था का यह रूप देखकर वाहनों से जा रहे श्रद्धालु दांतों तले उंगली दबा रहे हैं. संत त्यागी महाराज ने 885 किलोमीटर की अपनी यात्रा पूर्ण कर ली है. वे रड़ांग बैंड से आगे निकल गए हैं. उम्मीद है कि कल यानी शुक्रवार को वो भगवान बदरीविशाल के दरबार में पहुंच जाएंगे. मन में भगवान विष्णु के प्रति श्रद्धा भाव लिए, बिना थकान के 75 साल के संत त्यागी महाराज मुरैना से 900 किलोमीटर का अपना ये सफर तपती सड़क पर लेट-लेट कर कर रहे हैं. वहीं राजस्थान के एक श्रद्धालु भी अपनी पत्नी के संग लेट लेट कर दंडवत यात्रा करते हुए हनुमान चट्टी तक पहुंच चुके हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST