कड़ाके की ठंड में चंद्रभागा नदी में युवक लगा रहे आस्था की डुबकी, देखें वीडियो - devotee taking holy dip in chandrabhaga river in himachal

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jan 14, 2022, 6:40 AM IST

लाहौल घाटी के पवित्र संगम स्थल चंद्रभागा से एक चौंका देने वाली तस्वीर सामने आयी है. लाहौल स्पीति में कड़ाके की ठंड के बीच एक युवक मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर चंद्रभागा नदी में डुबकी लगाता नजर (Chandrabhaga River in HP) आया. बता दें, लाहौल स्पीति में बर्फबारी के बाद पूरी घाटी कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गई है. वहीं, ठंड के कारण घाटी में तापमान शाम के समय माइनस में लुढ़क (people taking dip in Chandrabhaga River) जाता है. माइनस तापमान के कारण घाटी के नदी नाले भी पूरी तरह से जम गए है. ऐसे में युवक का नदी में डुबकी लगाना काफी चौंका देने वाला दृश्य है. युवक की यह डुबकी वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो (himachal viral video) रहा है. हिमाचल प्रदेश में लोहड़ी व मकर संक्रांति का त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. ऐसे में हर वर्ष चंद्रभागा संगम स्थल पर युवक इसी तरह डुबकी लगाने पहुंचते हैं. हर साल हिम्मती युवाओं के द्वारा ही चंद्रभागा में डुबकी लगाई जाती है. लाहौल घाटी में कड़ाके की ठंड के कारण चंद्रभागा नदी भी जम चुकी है. ऐसे में जमी हुई नदी में पवित्र डुबकी लगाकर युवक जहां धार्मिक आस्था को बढ़ावा दे रहे हैं. वहीं, इस हिम्मत भरे कारनामे को सोशल मीडिया में भी जमकर शेयर किया जा रहा है. लाहौल के स्थानीय निवासी मंगल चन्द, डॉ. चंद्रमोहन का कहना है कि लाहौल स्पीति में चंद्रभागा नदी आस्था का संगम है. लाहौल की चंद्रभागा नदी का पुराणों में भी वर्णन है और अब यहां हर धार्मिक कार्यों में भी चंद्रभागा नदी का जल प्रयोग में लाया जाता है. ऐसे में मकर संक्रांति के अवसर पर भी घाटी के युवा बर्फीले पानी मे आस्था की डुबकी लगाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.