बजट पेश करते हुए बोले सिसोदिया- हर पढ़े-लिखे को कट्टर देशभक्त होना चाहिए
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बजट पेश कर दिया है. पिछली बार की तुलना में बजट में चार हजार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने बताया कि ऐसा बेटर फाइनेंशियल मैनेजमेंट की वजह से संभव हो सका है. साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार ने लोगों का पैसा बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा पर बचाया. वो पैसा लोग बाजार में लेकर आए, इससे सरकार को टैक्स मिला. वहीं देशभक्ति पर कहा कि आजादी के 75वें वर्ष में सबको देशभक्ति के रंग में रंगना चाहिए. इसीलिए हम 75 हफ्ते देशभक्ति के मना रहे हैं. हर पढ़े-लिखे व्यक्ति को कट्टर देशभक्त होना ही चाहिए.