Watch: पारंपरिक पोशाक पहन चाय बागान में पत्तियां तोड़ती नजर आईं सीएम ममता बनर्जी - चाय बागान में सीएम ममता बनर्जी
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 7, 2023, 5:33 PM IST
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कर्सियांग में चाय तोड़ने वालों के साथ शामिल हुईं. टीएमसी सुप्रीमो ने उनसे खुलकर बातचीत भी की. बनर्जी को पारंपरिक नेपाली पोशाक पहने, चाय बागान में चाय की पत्तियां तोड़ती महिलाओं के साथ गाते हुए देखा गया. ममता बनर्जी ने मकईबारी टी एस्टेट में चाय भी पी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री अब आधिकारिक दौरे पर उत्तर बंगाल में हैं. जहां उनका एक पारिवारिक विवाह के अलावा कई सार्वजनिक वितरण कार्यक्रमों में शामिल होने का कार्यक्रम है. शादी में शामिल होने के लिए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के महासचिव अभिषेक बनर्जी पहले ही कर्सियांग पहुंच चुके हैं.