छत्तीसगढ़ में आर्थिक तंगी के चलते खाट पर शव लेकर निकले परिजन

By

Published : Jul 16, 2022, 12:58 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST

thumbnail
एक तरफ सरकारें गरीब जनता के अच्छे दिनों का दावा कर रही हैं तो दूसरी तरफ ये अच्छे दिन सिर्फ विज्ञापनों में ही नजर आ रहे हैं. शुक्रवार को गरीबों के अच्छे दिनों की पोल खुलती नजर आई. जब एक शव को खाट पर लेकर परिजनों ने कई किलोमीटर का सफर पैदल तय किया. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा ब्लॉक के टिकनपाल की रहने वाली महिला जोगी पोडियम की बीमारी के कारण रेंगानार में मौत हो गई. एक तरफ पैसों की कमी और दूसरी तरफ जानकारी नहीं होने के कारण परिजन शव को कंधे पर ढोकर पैदल टिकनपाल के लिए निकल गए. रेंगानार से टिकनपाल की दूरी करीब 20 किलोमीटर है. 10 किलोमीटर शव को ढोने के बाद कुआकोंडा पुलिस की नजर इन पर पड़ी. जिसके बाद कुआकोंडा टीआई चंदन सिंह (Kuakonda TI Chandan Singh ) ने पुलिस जवान मोटू कुंजाम और भीमा कुंजाम के जरिए गाड़ी का इंतजाम कराया और शव टिकनपाल पहुंचाया. कुआकोंडा टीआई ने उन्हें अंतिम संस्कार के लिए नकद राशि की मदद भी की. (dead body being carried in cot Kuakonda block )
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.