शहीद पिता की प्रतिमा देख चूमने लगी एक साल की मासूम बेटी, देखें वीडियो - शहीद पिता की प्रतिमा
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-5380723-thumbnail-3x2-martyr.jpg)
शहीद पिता की प्रतिमा देख सालभर की बेटी उससे लिपट गई. शहीद के जयंती पर पूरा परिवार प्रतिमा पर फूल चढ़ाने गया हुआ था. वहीं मासूम को बताया गया कि ये उसके पिता है, ये सुनते ही बच्ची अपने पिता की प्रतिमा से जा लिपटी और पापा कहकर पुकारने लगी, इसे देख वहा खड़े हर इंसान की आंखें नम हो गईं. दरअसल, 24 जनवरी, 2018 को सघन नक्सल प्रभावित इलाके में वीरता दिखाते हुए नक्सलियों से लोहा लेते हुए सब इंस्पेक्टर मूलचंद्र कंवर शहीद हो गए थे. शहीद ने ओरछा के अबूझमाड इलाके में नक्सलवादियों ने घात लगाकर जवान पर हमला किया, जिसका मूलचंद्र ने साहस के साथ जवाबी फायरिंग किया था, जिसके बाद नक्सलियों को पीछे हटना पड़ा, लेकिन मुठभेड़ में मूलचंद्र को गोली लगी, जिसकी वजह से शहीद ने दम तोड़ दिया. जिस समय मूलचंद्र शहीद हुए थे, उस समय उनकी बिटियां गर्भ में थी. जब एक साल बाद बिटिया ने अपने पिता की प्रतिमा देखी, तो लगातार उन्हें चूमने लगी, शहीद पिता के लिए बेटी का ऐसा प्यार देख वहा खड़े हर इंसान की आंखें भर आईं.