बर्फबारी के बाद कुछ ऐसा है डल झील का हाल, देखें जन्नत के नजारे - डल झील और घाटी
🎬 Watch Now: Feature Video
कश्मीर की डल झील इस समय और ज्यादा खूबसूरत दिख रही है. झील के चारों ओर बर्फ जम गई है. झील की तस्वीरें देख आप भी वाह! कहने से खुद को नहीं रोक पाएंगे. झील कश्मीर आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का बड़ा केंद्र है. कश्मीर जाने वाले लोग यहां घूमने जरूर पहुंचते हैं. अभी कश्मीर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. घाटी में 21 दिसंबर से 31 जनवरी तक ठंड चरम पर होती है. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 7.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है. यहां की डल झील और घाटी की अन्य प्रमुख झीलों के कई हिस्से जम गए हैं. वहीं डल झील की शान कहे जाने वाले शिकरे भी पानी जमने के कारण फंस गए हैं. शिकारा चलाने वालों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.