Ganesh temple decorated with 2000 kg grapes : 2000 किलो अंगूर से सजाया गया गणेश मंदिर - दगडूशेठ हलवाई गणेश मंदिर
🎬 Watch Now: Feature Video
महाराष्ट्र के पुणे में अंगूर उत्सव मनाया गया. पुणे के प्रसिद्ध दगडूशेठ हलवाई गणपति ट्रस्ट ने संकष्टी चतुर्थी के अवसर पर मंदिर में आकर्षक अंगूर उत्सव मनाया. दगडूशेठ हलवाई गणेश मंदिर को काले और हरे अंगूरों से सजाया गया. नासिक में सहयाद्री फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी के किसानों द्वारा उगाए गए 2 हजार किलो निर्यात योग्य और रसायन मुक्त अंगूर मंदिर में रखे गए. अंगूर उत्सव के बाद इन अंगूरों को श्रद्धालुओं, अनाथालयों, वृद्धाश्रमों और अस्पताल में प्रसाद के रूप में दिया जाएगा. यह लगातार दूसरा वर्ष है जब अंगूर के मौसम में मंदिर में इस प्रकार का आयोजन किया गया. इस मौके पर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सुनील रासने, कंपनी के प्रबंध निदेशक विलास शिंदे सहित सह्याद्री किसान उत्पादक व बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.