महिला कोरोना वॉरियर के साथ पुलिस ने की मारपीट, बीच सड़क पटका - Visakhapatnam
🎬 Watch Now: Feature Video
आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में कोविड योद्धा (Covid Warrior) से पुलिस की मारपीट का मामला सामने आया है. लक्ष्मी अपर्णा नामक महिला विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) के निजी अस्पताल में काम करती हैं. अस्पताल से लौटने के दौरान पुलिस जवानों ने उसे रोका और कर्फ्यू के दौरान आवाजाही के आरोप में उस पर जुर्माना लगाया. जब अपर्णा ने जुर्माना भरने से इनकार कर दिया, तब पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेने की कोशिश की. चूंकि, उसके पास कर्फ्यू में आवाजाही करने का परमिशन था, इसलिए उसने जुर्माने से इनकार कर दिया और पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार का विरोध करने लगी. इस पर पुलिस ने उसे बीच सड़क पर न सिर्फ घसीटा, बल्कि उसके साथ मारपीट भी की. विशाखापत्तनम ईस्ट एसीपी हर्षित चंद्र ने बताया कि लक्ष्मी अपर्णा और उसके दोस्त राजकुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. महिला पर पुलिस की ड्यूटी में बाधा डालना और एक महिला होमगार्ड को घायल करने का आरोप है.