कर्नाटक : एम्बुलेंस नहीं आने पर कोरोना मरीज पैदल गया अस्पताल - कर्नाटक में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव
🎬 Watch Now: Feature Video
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री श्री रामुलु के विधासभा क्षेत्र में इन दिनों स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव देखा जा रहा है. जिसके कारण कोरोना पॉजिटिव मरीज पैदल ही अस्पताल जाने को मजबूर हो गए हैं. घटना मोनाकलामुरु तालुक के रामपुरा की है. जहां एक कोरोना पॉजिटिव मरीज ने अस्पताल जाने के लिए एम्बुलेंस को फोन किया, लेकिन लंबे समय के बाद भी एम्बुलेंस उसे लेने नहीं पहुंची. इससे परेशान होकर कोरोना पॉजिटिव मरीज पैदल ही अस्पताल रवाना हो गया. यह पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई. इसके साथ ही सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है. इस घटना पर लोग स्वास्थ्य अधिकारियों और मंत्रियों पर अपनी नाराजगी जता रहे हैं.