कोरोना इफेक्ट : पुलिस की सख्ती पर दो लोगों ने हुगली नदी में लगा दी छलांग - दो लोगों ने हुगली नदी में लगा दी छलांग
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना की दूसरी लहर के बीच कोविड के जारी किए गए प्रतिबंधों का पालन कराने को लेकर पश्चिम बंगाल के शांतिपुर नदिया जिले में पुलिस द्वारा सख्ती बरती जा रही है. इसीक्रम में गश्त के दौरान पुलिस ने कुछ लोगों को हुगली नही के किनारे देखा. इस पर पुलिस द्वारा उनसे वहां से जाने के लिए कहा जा रहा था, इसीबीच दो लोगों ने नदी में छलांग लगा दी और तैरकर दूर चले गए.