भाजपा सरकार के खिलाफ जम्मू में कांग्रेस ने निकाली रैली - जम्मू जिलाधिकारी कार्यालय तक प्रदर्शन रैली
🎬 Watch Now: Feature Video
भाजपा सरकार में बढ़ती महंगाई और आर्थिक मंदी के खिलाफ जम्मू कांग्रेस ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीदी चौक से जिलाधिकारी कार्यालय तक रैली भी निकाली. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा की गंदी राजनीति का विरोध करने के लिए हम सड़कों पर उतरे हैं. मैं समझता हूं कि जो ये पारदर्शिता के दावे किया करते थे, वो सबके सामने आ गया है.