कोरोना के खिलाफ लड़ाई को कमजोर कर रही कांग्रेस : भाजपा - राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना वायरस पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई. बता दें कि कांग्रेस की इस बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी मौजूद रहे. पार्टी की इस बैठक को भाजपा ने सीधे तौर पर कोरोना की लड़ाई को कमजोर करने वाली बैठक बताया है. पार्टी का आरोप है कि कांग्रेस अब कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मुख्यमंत्रियों के बीच विभाजन करने पर उतारू हो गई है. भाजपा का आरोप है कि पहले राहुल फिर प्रियंका और अब मनमोहन सिंह भी उसी श्रृंखला में आ गए हैं. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी कोरोना की लड़ाई को कमजोर कर रही है.