केरल : राहुल ने मछुआरों संग समंदर में लगाई छलांग, देखें वीडियो - fishermen in Kollam
🎬 Watch Now: Feature Video
केरल के कोल्लम में अपने दौरे के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी मछुआरों के साथ समुद्र में उतर गए और उनके जीवन को नजदीक से जानने-समझने की कोशिश की.इस दौरान जब समुद्र के अंदर मछुआरों ने जाल डाला तभी गांधी भी समुद्र में उतरकर उनके साथ मछली पकड़ने लगे. इतना ही नहीं राहुल गांधी ने मछुआरों के साथ समुद्र में डुबकी भी लगाई और समुद्री लहरों के बीच तैरते रहे. उस वक्त नौका पर राहुल के एक निजी सुरक्षा अधिकारी भी थे.
Last Updated : Feb 25, 2021, 8:45 AM IST