आंध्र प्रदेश : 30 साल पुराने बरगद के पेड़ से ढका पंपहाउस, देखें वीडियो - confusing tree house
🎬 Watch Now: Feature Video
आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले का एक घर देखकर आप आश्चर्य में पड़ सकते हैं. यह घर पूर्वी गोदावरी जिले के पी गन्नावरम नरेदंद्रा पुरम गांव हैं. इस घर को आप देख कर नहीं बता सकते हैं कि यह घर पेड़ की तनाओं में बना है या फिर घर में पेड़ है. बता दें कि यहां तीन दशक पहले संरक्षित पेयजल परियोजना के पंपहाउस का निर्माण किया गया था. समय-समय के साथ यह पंपहाउस बंद हो गया और इसके चारों ओर बरगद का पेड़ उग गया.