पांच फुट के कोबरा ने निगला था चार फुट लंबा रेट स्नेक, ऐसे उगला - पांच फुट लंबा कोबरा
🎬 Watch Now: Feature Video
तमिलनाडु के कुड्डालोर शहर के चिपकोट स्थित एक निजी कारखाने के कर्मचारी ने फैक्ट्री परिसर में पांच फुट लंबा कोबरा देखा. उन्होंने तुरंत सांप बचाने वाले सेल्वम को सूचना दी.जब सेल्वम कोबरा को रेस्क्यू करने कोशिश कर रहा था तो उसने 4 फीट लंबे रेट स्नेक को उगल दिया, जो उसने कुछ ही देर पहले निगला था. किसी ने इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है.