वेलेंटाइन डे पर अंदाज-ए-शिवराज, पत्नी संग सैर पर निकले - valentines day
🎬 Watch Now: Feature Video
वेलेंटाइन डे के मौके पर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ शाम की सैर पर निकले. सीएम शिवराज ने साधना सिंह के साथ बोट क्लब और वन विहार की सैर की. इसके बाद वे शहर के सैर सपाटा पर भी पहुंचे. जब मीडिया ने उनसे पूछा कि आपका वेलेंटाइन डे तो स्पेशल हो गया, तब साधना सिंह ने कहा कि इनके लिए तो हर दिन वेलेंटाइन डे होता है. उज्जैन में बीजेपी के प्रशिक्षण वर्ग और दूसरी सरकारी व्यवस्थाओं से फ्री होने के बाद रविवार को शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह के साथ शाम की सैर पर निकले. शिवराज सिंह सबसे पहले पत्नी के साथ बोट क्लब पहुंचे. इसके बाद वे वन विहार गए, जहां उन्होंने सरकारी गाड़ी छोड़ वन विहार की इलेक्ट्रिक व्हीकल से वन विहार की सैर की. इसके बाद सीएम शिवराज इलेक्ट्रिक व्हीकल से सैर सपाटा भी पहुंचे. अचानक मुख्यमंत्री को अपने बीच देख लोग भी उत्साहित हो गए. मुख्यमंत्री ने भी उनका अभिवादन किया.