भोपाल में मकर संक्रांति की धूम, 'मोदी पतंग' का बच्चों में दिखा क्रेज - मकर संक्रांति की धूम,
🎬 Watch Now: Feature Video
देशभर में मकर संक्रांति का दिन उमंग, उत्साह और खुशी का प्रतीक है. इस आधुनिक जीवन के बाद भी मकर संक्रांति के दिन पतंग उड़ाने की परंपरा आज भी उसी हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है, जो सालों से चली आ रही. मध्य प्रदेश के भोपाल में इस बार भी दुकानों पर अलग-अलग तरह की पतंगे मिल रही हैं. दुकानदार की मानें तो लोगों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पतंग का सबसे ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चित्र वाली पतंग की मांग सबसे ज्यादा है.पतंग पर भी महंगाई की मार देखने को मिल रही है. पतंगों की कीमत की बात की जाए तो, पिछली बार की तुलना में इस बार पतंग की कीमत 20 से 30 फीसदी तक महंगी हुई हैं और इसके साथ ही पिछली बार के मुकाबले इस बार थोड़ी बिक्री कम है. देखें वीडियो...