अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल से गिरा बच्चा, सीसीटीवी में कैद पूरा वीडियो - खेलते हुए छत से गिरा बच्चा
🎬 Watch Now: Feature Video
बेंगलुरु: केंगेरी इलाके के पास बीडीए अपार्टमेंट में खेलते समय तीन साल का एक बच्चा गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बच्चा केंगेरी के पास ज्ञानभारती एन्क्लेव अपार्टमेंट का रहने वाला है, जिसका नाम राहुल है.
हादसे के वक्त बच्चे के माता-पिता घर पर ही थे. शुक्रवार सुबह 11.30 बजे राहुल की मां अंबिका अपने दूसरे बच्चे को दूध पिला रही थी, उस वक्त राहुल दूसरी मंजिल पर बने घर के सामने बालकनी में खेल रहा था. अचानक वह नीचे गिर गया, जिसका दृश्य सीसीटीवी में कैद हो गया.
ऊपर से गिरने की वजह से बच्चे के सिर में गंभीर चोट आई है, अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में इलाज जारी है. दूसरी मंजिल से बच्चे के गिरने का खौफनाक मंजर सीसीटीवी में कैद हो गया. कलबुर्गी, कल्याण कर्नाटक के रहने वाले शिवप्पा और अंबिका लगभग 3 साल से ज्ञानभारती एन्क्लेव अपार्टमेंट के कावेरी ब्लॉक में रह रहे हैं. बच्चे के पिता शिवप्पा मिस्त्री का काम करते हैं.
यह भी पढ़ें: कुएं में गिरा रेगिस्तान का जहाज, 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किया गया रेस्क्यू...देखिए उदयपुर का ये Viral Video