Alirajpur Bus accident : नदी में गिरी बस, 3 यात्रियों की मौत और 28 घायल - Madhya Pradesh bus accident
🎬 Watch Now: Feature Video
मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में नए साल के दूसरे दिन ही एक बड़ा हादसा हो गया. अलीराजपुर के खंडवा-बड़ौदा स्टेट हाईवे पर एक बस नदी में गिर गई जिसमें तीन यात्रियों की मौत हो गई और 28 यात्री घायल हो गए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अलीराजपुर बस हादसे में मरने वालों के परिजनों को 4-4 लाख की आथिक मदद का ऐलान किया है. घायल सात बच्चे सहित अन्य को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में एक बच्चे की हालत गंभीर है. उसे डॉक्टरों ने इंदौर रेफर कर दिया है. घटना की जानकारी लगते ही एसपी और कलेक्टर मौके पर पहुंच गए थे. दुर्घटनाग्रस्त बस खंडवा-बड़ौदा स्टेट हाइवे पर एक पुलिया की रेलिंग तोड़कर 15 फीट नीचे नदी में गिर गई. बस गुजरात के भुज से बड़वानी की ओर जा रही थी. वहीं हादसे के बाद बस ड्राइवर फरार हो गया. अलीराजपुर एसपी मनोज सिंह ने जानकारी दी कि ड्राइवर फरार है, लेकिन जल्दी से उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. स्थानीय बस है जिसके फिटनेस सर्टिफिकेट और रजिस्ट्रेशन की जांच की जा रही है. हादसे में स्टेयरिंग फेल होने जाने की वजह से हादसे की बात सामने आ रही है.