महाराष्ट्र के पुणे में बस में लगी भयंकर आग, बाल बाल बचे यात्री - Pune bus fire
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16803199-thumbnail-3x2-kka.jpg)
महाराष्ट्र के पुणे शहर में मंगलवार को राज्य परिवहन की एक बस में आग लग गई. इस दौरान बस में सवार 42 यात्री बाल बाल बच गए. दमकल के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना यरवदा इलाके के शास्त्री चौक पर पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे हुई. घटना के समय बस यवतमाल से पुणे की ओर जा रही थी. उन्होंने बताया कि बस चालक और परिचालक ने वाहन से धुंआ उठता देखा, जिसके बाद सभी यात्रियों को तत्काल बस से नीचे उतार दिया गया. अधिकारी ने बताया कि यात्रियों के नीचे उतरने के बाद पूरी बस में आग लग गई. उन्होंने कहा कि आग लगने की घटना में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि आग लगने के सटीक कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST