असम की राजधानी दिसपुर में एमएलए निवास में मिला गोली का निशान - विधायक के आवास पर गोली का एक निशान
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 12, 2023, 10:18 PM IST
दिवाली की खुशियों के बीच असम के गुवाहाटी शहर में एक मामला सामने आया, जहां शहर के दिसपुर स्थित एक विधायक के आवास पर गोली का एक निशान पाया गया. दिसपुर विधायक के आवास के सी ब्लॉक की पहली मंजिल पर गोली का निशान देखा गया. सी ब्लॉक की पहली मंजिल पर बालकनी के पास लगे शीशे में यह निशान देखने को मिला. प्रारंभिक जांच में पुलिस को यह निशान गोली लगने का लग रहा है. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है. गौरतलब है कि प्रत्येक ब्लॉक में छह-छह विधायक हैं. पहली मंजिल पर विधायक रूपज्योति कुर्मी और मृणाल सैकिया रहते हैं. वहीं दूसरी मंजिल पर विधायक रकीबुल हुसैन और रफीकुल इस्लाम रहते हैं. देबब्रत सैकिया और दीपायन चक्रवर्ती तीसरी मंजिल पर रहते हैं. विपक्ष के नेता देबब्रत सैकिया ने वीवीआईपी जोन का मामला जानने के बाद प्रतिक्रिया दी और घटना की जांच की मांग की.