देखें, देवभूमि हिमाचल में आपसी भाईचारे के साथ लोग कर रहे कोरोना से जंग - कोरोना से जंग
🎬 Watch Now: Feature Video
देवभूमि हिमाचल प्रदेश के ऐतिहासिक शहर नाहन में लॉकडाउन के बीच 'एक भारत' की शानदार तस्वीर देखने को मिल रही है. यहां आपसी भाईचारे के साथ कोरोना से डटकर जंग लड़ी जा रही है. ईटीवी भारत की इस खास रिपोर्ट में आज हम आपको दिखाएंगे कि हिंदू-मुस्लिम-सिख मुश्किल के इस वक्त में कैसे धर्म-जाति से ऊपर उठकर जनसेवा कर रहे हैं. जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है, तब से लेकर आज तक सभी धर्मों से जुड़े लोग लगातार जरूरतमंद व प्रवासी श्रमिकों के भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं. यहां यह भी बताना जरूरी है कि यह पहला मौका नहीं है, जब नाहन शहर ने आपसी भाईचारे का संदेश दिया है, बल्कि यहां सांप्रदायिक एकता अक्सर देखने को मिली है.