नदी के तेज बहाव में कार सहित डूबने से बचे दूल्हा-दुल्हन : वीडियो - डूबने से बचे दुल्हा दुल्हन
🎬 Watch Now: Feature Video
झारखंड के पलामू में एक नया जोड़ा नदी की तेज धार में बहने से बाल-बाल बच गया. दरअसल, दूल्हा-दुल्हन शादी के बाद बारात के साथ वापस लौट रहे थे. इस बीच प्रदेश के सतबरवा में मलय नदी पर पुलिया के ऊपर हो रहे तेज बहाव में दूल्हा-दुल्हन की कार बह गई. हालांकि, ग्रामीणों की मदद से उन्हें बचा लिया गया. नदी पर पुलिया के ऊपर पानी तेज धार से बह रहा था. इस दौरान ड्राइवर ने हिम्मत कर पुलिया से कार को पार करने की कोशिश की लेकिन बहाव इतना तेज था कि कार नदी की तेज धार में बह गई. इसके साथ ही कार में बैठे दूल्हा-दुल्हन और ड्राइवर ने मदद के लिए शोर मचाया.