WATCH: पुणे में गणेश पंडाल में लगी आग, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा को बीच में छोड़नी पड़ी आरती - जेपी नड्डा गणेश पंडाल आरती
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 26, 2023, 10:35 PM IST
देश भर में गणेउत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. महाराष्ट्र के पुणे में मंगलवार को एक गणेश पंडाल में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंचें. वह आरती कर रहे थे कि अचानक आग लग गई. पंडाल में बीजेपी अध्यक्ष पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले के साथ पूजा कर रहे थे. वीडियो में लोकमान्य नगर इलाके में भगवान गणेश के अस्थायी पंडाल के ऊपरी हिस्से में आग लगी दिखाई दे रही है, जिसके बाद नड्डा को सकुशल कार्यक्रम स्थल से बाहर निकाला गया. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग लगते ही इलाके में बारिश शुरू हो गई, जिससे आग पर काबू पाने में मदद मिली.