आनंद मोहन की रिहाई पर बोली भाजपा, 'नीतीश से दलित समाज जरूर पूछेगा सवाल, क्यों छोड़ा' - आनंद मोहन की रिहाई पर भाजपा ने उठाए सवाल
🎬 Watch Now: Feature Video
भारतीय जनता पार्टी ने बाहुबली आनंद मोहन की रिहाई पर सवाल उठाते हुए कहा है कि आखिर क्या वजह है कि एक व्यक्ति जिसने सरेआम गोपालगंज के तत्कालीन कलेक्टर जी कृष्णैया की हत्या कर दी थी उसके लिए नियम में परिवर्तन कर चुपचाप रिहाई कर दी गई. इस बारे में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने कहा कि एक दलित समाज से आने वाले डीएम की हत्या हुई थी, इस पर दलित समाज उनसे पूछेगा कि आखिर क्या मजबूरी थी कि चुपचाप एक हत्या के अभियुक्त के लिए नियम कानून में परिवर्तन कर रिहा किया गया. ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना से बात करते हुए दुष्यंत गौतम ने कहा कि आखिर ये पार्टियां दलितों के आगे वोट मांगने कैसे जाएंगी. उन्होंने कहा कि जहां तक सवाल रिहाई का है अभी उनकी सजा बाकी थी, बावजूद इसके उन्हें रिहा किया गया. वहीं प्रधानमंत्री के संबोधन पर गौतम ने कहा कि कर्नाटक में हमारी डबल इंजन की सरकार है और जनता विकास से खुश है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एक लोकप्रिय नेता हैं, वो जहां भी जाते हैं वहां लोग उन्हें प्यार देते हैं और जहां तक कर्नाटक का सवाल है वहां दोबार बीजेपी की सरकार बनेगी. दुष्यंत गौतम ने शरद पवार की व्यापारी गौतम अडाणी के साथ मुलाकात पर कहा कि जब रॉबर्ट वाड्रा की मुलाकात अडाणी के साथ हुई थी तब राहुल गांधी जवाब नहीं मांगते. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को बस अपनी जनाधार बचाना है इसलिए अनर्गल सवाल और जवाब मांगा जाता है.