पश्चिम बंगाल में भाजपा सांसद मनोज तिवारी का ये पब्लिसिटी स्टंट आपने देखा क्या - पश्चिम बंगाल में चुनाव
🎬 Watch Now: Feature Video
पश्चिम बंगाल में चुनाव जारी है. हर पार्टी के नेता जी जान से अपने उम्मीदवार के प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं. इस दौरान सोमवार को एक अलग ही नजारा देखने को मिला. पश्चिम बंगाल दौरे पर पहुंचे भाजपा सांसद मनोज तिवारी का एक अलग ही अंदाज दिखा. जिसे देख लोगों ने खूब तालियां बजाई और दौड़ भी लगाए. जी हां, मनोज तिवारी यहां रिक्शा खींचते नजर आए. वीडियो में आप देख सकते हैं कि पीले रंग की टी-शर्ट और सिर पे गमछा बांधे पूरे देहाती लूक में मनोज तिवारी के रिक्शे में एक बुजुर्ग बैठा हुआ है. मनोज तिवारी को इस तरह रिक्शा खींचते देख स्थानीय लोगों में भी उत्साह दिखा. कोई जयश्री राम के नारे लगा रहा था, तो कोई सांसद का हौसला बढ़ा रहा था. मनोज तिवारी के इस अनोखे अंदाज में चुनाव प्रचार को लोग पब्लिसिटी स्टंट का नाम दे रहे हैं.