चुनाव तक टीएमसी में सिर्फ ममता और अभिषेक बनर्जी बचेंगे : अनुपम हाजरा - भाजपा नेता अनुपम हाजरा
🎬 Watch Now: Feature Video
भाजपा नेता अनुपम हाजरा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे की पत्नी के खिलाफ सीबीआई की कार्रवाई को उचित ठहराया. उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में बंगाल में बनर्जी परिवार की संपत्ति में बेहिसाब इजाफा हुआ है, इसलिए यह कार्रवाई बहुत पहले होनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता बनर्जी परिवार के भ्रष्टाचार से मुक्ति चाहती है. टीएमसी छोड़ भाजपा में शामिल हुए अनुपम हाजरा ने कहा कि तृणमूल के कई विधायक व सांसद हमारे संपर्क में हैं, समय आने पर वो भी भाजपा में शामिल होंगे और चुनाव तक टीएमसी में सिर्फ ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी बचेंगे. ईटीवी भारत की संवाददाता अनामिका रत्ना में अनुपम हाजरा से पश्चिम बंगाल से जुड़े तमाम मुद्दों पर विस्तार से बातचीत की.