क्या बिहार-यूपी में खुलेगा डेयरी और पशुपालन प्रशिक्षण केंद्र, सुनिए केंद्र सरकार का जवाब - सांसद मनोज तिवारी
🎬 Watch Now: Feature Video
लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच प्रश्नकाल हुआ. इस दौरान सांसद मनोज तिवारी ने पशुपालन प्रशिक्षण केंद्र का मुद्दा उठाया. उन्होंने सवाल करते हुए कहा, पशुपालन की ट्रेनिंग पहले ओडिशा में होती थी अब यह चंडीगढ़ में होने लगी है. क्या यह प्रशिक्षण केंद्र बिहार में लाने की योजना है. लोगों के मन में डेरी, मत्स्य पालन के लिए शंकाएं हैं और केंद्र दूर होने के चलते उन्हें शिक्षा नहीं मिल पा रही है. इसके जवाब में डॉ. संजीव कुमार बालयान ने कहा, यदि इस सिलसिले में प्रदेश सरकार कोई प्रस्ताव भेजती है, तो केंद्र खोलने पर सरकार विचार कर सकती है.