मछुआरे की जाल में फंसा कुछ ऐसा, जिसे देख रह जाएंगे दंग - मछुआरे की जाल में
🎬 Watch Now: Feature Video
आंध्र प्रदेश के पूर्व गोदावरी जिले (East Godavari district) के यू. कोट्टापल्ली मंडल (U. Kottapalli mandal) में उप्पदा फीश हैरबर (Uppada fish harbor) में एक मछुआरे के जाले में बड़ा शंख (Big Conch) फंस गया. इस शंख का वजह तीन किलो है. मछुआरा जगन्नाथ (Fisherman Jagannath) आज सुबह नाव लेकर शिकार के लिए निकला था. मछली पकड़ने के लिए बीच समुद्र में उसने जाल फेंका तो उसमें एक बड़ा शंख भी फंस गया. माना जा रहा है कि समुद्र में पाए जाने वाले ऐसे शंखों में लाखों की कीमत वाले मोती हो सकते हैं. शंख को बंदरगाह पर लाया गया और मछुआरे ने इसकी नीलामी कराई. देखते ही देखते ऐसे कीमती शंख को देखने और खरीदने वालों की भीड़ जम गई. आखिरकार जगदीश नामक व्यापारी (trader named Jagdish) ने इस शंख को 18 हजार रुपये में खरीद लिया. अब शंख में से निकलने वाले कीमती मोतियों को देखने के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.