वायरल वीडियो: पति अभिनव के साथ नाटी पर नाचीं रूबीना दिलैक - रूबीना दिलैक नाटी वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
बिग बॉस सीजन-14 की विजेता रूबीना दिलैक ने नाटी पर झूमते हुए एक वीडियो साझा किया है. उनकी ओर से इंस्टाग्राम पर शेयर यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. इसमें वे मुड़े री मड़ाई गीत पर डांस कर नाच रही हैं. उनके पति अभिनव शुक्ला भी नाच रहे हैं. रूबीना दिलैक मूल रूप से शिमला जिला के चौपाल की रहने वाली हैं और उनकी स्कूली पढ़ाई-लिखाई भी शिमला में हुई है. उनके पिता गोपाल दिलैक जिला भाषा अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. रूबीना ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और अब ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रूबीना लगातार हिमाचल की पहाड़ी लोक संस्कृति को प्रदर्शित कर रही हैं. हिमाचल प्रदेश समेत देश-दुनिया में उनके हर वीडियो को खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है. उन्हें बधाइयों का दौर भी अभी तक चला हुआ है.