गुजरात में बाढ़ से हालात बिगड़े, दो गांवों में घुसा पानी, ग्रामीण सुरक्षित - बाढ़ की खबरें
🎬 Watch Now: Feature Video
गुजरात के भावनगर जिले में तेज बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं. ऐसे में जिले के दो गांव महुआ और बगदाना गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया, जिसकी वजह से ये दोनों जलमग्न है. इन गांवों का नामोनिशान तक मिट गया है. हालांकि, इन गांवों के लोगों को समय रहते सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया था, लेकिन अब इन गांवों में लौटकर जाना शायद ही किसी के लिए संभव होगा. महुवा और बगदाना के नजदीक बहने वाली बगड़ नदी में अचानक बारिश का पानी धीरे-धीरे बहने लगा. बगड़ नदी में बाढ़ आने से निचले क्षेत्रों में पानी चला आया. इस दौरान कुछ लोगों ने बाढ की स्थिति को अपने मोबाइल में कैद कर लिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST