भाई दूज पर घर में ही बनाइए स्वादिष्ट जलेबी - BHAI DOOJ
🎬 Watch Now: Feature Video
धनतेरस, दीपावली और अब भाई दूज. भाई-बहन के स्नेह का ये त्योहार रक्षाबंधन से कम नहीं है. इस दिन बहनें भाइयों के माथे पर तिलक कर मुंह मीठा कराती हैं. भाई बहन को तोहफा देते हैं. बाजार में मिल रही मिठाइयां कितनी शुद्ध हैं इसकी गारंटी नहीं है. ऐसे में सेहत का ख्याल रखते हुए घर की बनी मिठाई खाना अच्छा है. आज हम आपको बताते हैं घर में ही स्वादिष्ट जलेबी बनाने का तरीका. तो देर किस बात की बनाइए जलेबी और भाइयों का मुंह मीठा कराने के साथ ही पूरे परिवार में खुशियां बांटिए.