कर्नाटक : घरों के आंगन में घूम रहा भालू, लोगों में खौफ - Bear roams in house premises
🎬 Watch Now: Feature Video
कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरु के अनेकाल से एक सीसीटीवी फुटेज बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. फुटेज में देखा जा सकता है कि एक भालू घरों के आंगन में घूम रहा है. यह भालू पिछले कई दिनों से यहां घूम रहा है. वीडियो देखने के बाद लोगों में डर का माहौल है. यह भालू पहले ही पांच लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर चुका है.