Watch: जम्मू में सीमा, आईबी और नियंत्रण रेखा के पास पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर प्रतिबंध - जम्मू कश्मीर न्यूज

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 4, 2023, 4:58 PM IST

जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से गोलीबारी की चिंताओं के बीच जम्मू जिले में प्रशासन ने अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) और नियंत्रण रेखा (एलओसी) के 5 किलोमीटर के भीतर पटाखों की बिक्री और उपयोग पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया है. अतिरिक्त उपायुक्त, जम्मू हरविंदर सिंह ने एक आदेश जारी किया, जिसमें कहा गया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास, खासकर शादी के मौसम के दौरान, आतिशबाजी का व्यापक उपयोग देखा जाता है. ऐसी गतिविधियां अक्सर सुरक्षा बलों के बीच सीमा पार से गोलीबारी का भ्रम पैदा करती हैं. इस निर्णय का उद्देश्य उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ सीमा पार से गोलीबारी की आशंका में स्थानीय ग्रामीण क्षेत्रों में किसी भी अशांति को रोकना है. यह प्रतिबंध दीपावली नजदीक आने और हाल ही में 17 और 26 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ हुई गोलीबारी के मद्देनजर लगाया गया है. Ban on sale of firecrackers, Jammu and Kashmir news.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.