आंध्र प्रदेश: बच्चे की बेरहमी से हत्या, मौसी ने पेट चीर पिया खून - पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी
🎬 Watch Now: Feature Video
गुंटूर (आंध्र प्रदेश) : गुंटूर जिले में मानसिक रूप से बीमार महिला ने अपनी ही बहन के सात साल के बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या के बाद महिला ने उसका पेट चीर कर उसका खून पिया और भी उसका दिल निकाल लिया. जिस समय महिला इस वारदात को अंजाम दे रही थी, उस समय घर में आठ साल की बच्ची के साथ चार अन्य बच्चे भी मौजूद थे, जो मौका देख वहां से भाग निकले. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची चिलकलुरुपेट पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं. बता दें कि एशिया अपने पति सलाम के साथ लिंगंगुंतला में रहती है. हाल ही में एशिया की बहन फातिमा अपने तीन बच्चों के साथ उनके घर आई हुई थी. बताया जाता है कि एशिया कभी-कभार अपना आपा खो देती थी और मानसिक रूप से विक्षप्ति महिला की तरह व्यवहार करती थी.