कृष्णा नदी में ऐसा बहाव की क्रेन की मदद से भी नहीं खुला बैराज का गेट, देखें वीडियो - Krishna river in spate
🎬 Watch Now: Feature Video
कर्नाटक के रायचूरू कृष्णा नदी पर केपीसीएल द्वारा बनाए गए गुर्जापुर ब्रिज कम बैराज के पास एक व्यक्ति क्रेन की मदद से पुल का गेट खोलने की कोशिश कर रहा है. तालुक में गुर्जापुर गांव के पास केपीसीएल द्वारा बनाए गए फाटकों को एहतियात के तौर पर खोला जाना था. 100 से अधिक फाटकों वाले डैम के कुछ दरवाजे खोले गए. इसी दौरान केपीसीएल के एक अधिकारी ने क्रेन लाकर उसमें एक युवक को गेट खोलने के लिए भेजा. लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण युवक गेट नहीं खोल पाया. भारी बारिश के बाद कृष्णा नदी भर गई है. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शुक्रवार को बारिश प्रभावित जिलों के जिला आयुक्तों और अन्य संबंधित अधिकारियों की एक बैठक बुलाई है, जहां वह बाढ़ की स्थिति का जायजा लेंगे. जिला आयुक्त नितेश पाटिल ने भारी बारिश को देखते हुए बेलगावी जिले में दो दिन के स्कूल अवकाश की घोषणा की है. कृष्णा नदी उफान पर है और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नदी के किनारे लोगों को सतर्क कर दिया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST