इंजीनियरों का कमाल, सौ साल पुरानी मस्जिद को बिना तोड़े कर रहे शिफ्ट - hydraulic system
🎬 Watch Now: Feature Video
असम के नौगांव में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक ऐतिहासिक मस्जिद की मीनार को बिना तोड़े दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है. नेशनल हाईवे के कार्य में कठिनाई आने के कारण इस 100 साल पुरानी मस्जिद को नेशनल हाईव से हटा कर नौगांव के पुरानी गोदाम में शिफ्ट कर रहे हैं.