असम के चिरांग में बाढ़ से हालात बिगड़े - flood in assam
🎬 Watch Now: Feature Video
असम के चिरांग जिले में बाढ़ से हालात खराब हो गए हैं. पड़ोसी राज्य अरुणाचल प्रदेश और पड़ोसी देश भूटान में मूसलाधार बारिश की वजह से असम में लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. जिले की ऐई और मकरा नदी में पानी का स्तर बढ़ गया है. बता दें कि भूटान से आ रहे पानी की वजह से हमारे नांगलभंगा इलाके की हालत गंभीर हो गई है। अभी कुछ देर पहले दो गाड़ियां फंस गईं थीं. वहीं असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आंकड़ों के मुताबिक चिरांग जिले के तीन इलाकों बेंगताल, बिजनी और सिडली के कुल 46 गांव बाढ़ की चपेट में हैं. जिले में 834.29 हेक्टेयर खेती की जमीन पानी में डूब गई है। बाढ़ से 14328 लोग और 3181 पशु प्रभावित हुए हैं. चिरांग जिला प्रशासन ने 11 बाढ़ राहत शिविर बनाए गए हैं. बाढ़ प्रभावित इलाकों में बचाव अभियान जारी है. एसडीआरएफ और एसएसबी लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं.