ओडिशा के रायगड़ा में मालगाड़ी पटरी से उतरी - goods train derails in Rayagada
🎬 Watch Now: Feature Video
ओडिशा में रायगड़ा जिले के अंबाडोला के पास एक मालगाड़ी शनिवार को पटरी से उतर गई. बताया जाता है कि कालाहांडी के अंबाडोला से विशेष रूट पर लांजीगढ़ स्थित वेदांता प्लांट जा रही मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए. दुर्घटना एक विशेष ट्रैक पर हुई, इस वजह से ट्रेन रूट भी नहीं प्रभावित हुआ. हादसे में कोई हताहत भी नहीं हुआ. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए. ट्रेन के बेपटरी होने के मामले की जांच शुरू कर दी गई है. बता दें कि ओडिशा के बालसोर में हुए रेल हादसे में अब तक 291 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं एक हजार से अधिक लोग घायल हो गए थे.