लॉकडाउन : महिला ने बनाई 20 बुजुर्गों की दाढ़ी - अनाथ आश्रम
🎬 Watch Now: Feature Video
तेलंगाना के काजीपेट में स्थित प्रशांत नगर में याकूबि नाम की एक महिला अनाथ आश्रम चलाती है. इस आश्रम में कई सारे वृद्धों ने भी शरण ली है. वहीं कोरोना महामारी के चलते देशभर में लॉकडाउन लागू है, बढ़ती गर्मी और ऊपर से लंबी-लंबी दाढ़ी की वजह से वृद्ध काफी परेशान थे. इसके बाद याकूबि नाम की इस महिला ने लगभग 20 वृद्धों की दाढ़ी बनाई और उन्हें लंबी-लंबी दाढ़ी से निजात दिलाया..