मिसाल : छठ पूजा की लोक आस्था में रमी अमेरिका की क्रिस्टीन, गाया- असिया पुरन होय - christine ghezzo
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-4944827-thumbnail-3x2-christine-ghezzo-weiss.jpg)
लोकआस्था के महापर्व छठ पर लोक गीतों और भजनों की धूम रहती है. देश भर में लोकगीत सुने जा सकते हैं. हालांकि, जब विदेशों में रहने वाले लोक आस्था में रम जाएं, तब बात विशेष लगने लगती है. कुछ ऐसा ही है अमेरिका की रहने वाली क्रिस्टीन हेजो विज (Christine Ghezzo Weiss) के साथ. अमेरिका के फ्लोरिडा में रहने वाली क्रिस्टीन हेजो की उम्र तकरीबन 43 साल है. जर्मनी के बिहार फ्रेटरनिटी ग्रुप से जुड़ी क्रिस्टीन हेजो ने बिहार वासियों को छठ की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपनी आवाज में लोकगीत 'असिया पुरन होय' भी गाया है. देखें छठ पूजा पर लोकगीत गातीं क्रिस्टीन का ये वीडियो...