Purvanchal Expressway : राफेल, सुखोई और मिराज का टच एंड गो, जांबाजों ने दिखाए करतब - Rafale
🎬 Watch Now: Feature Video
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के बाद सुल्तानपुर में बनी हवाई पट्टी पर एयरफोर्स के जांबाजों ने हवा में करतब दिखाए. इस एयर शो में राफेल, सुखोई और मिराज जैसे लड़ाकू विमान आसमान में हवा से बातें करते नजर आए. विमान उड़ते हुए जमीन की ओर आते और दोबारा आसमान की ओर निकल जाते. गौरतलब है कि, सुलतानपुर में बनाई गई यह हवाई पट्टी 3.2 किमी लंबी है. इसे जंग जैसे हालात की तैयारी के तौर पर बनाया गया है. इस एयर स्ट्रिप पर लड़ाकू विमान मिराज 2000 उतरा गया और प्रधानमंत्री का हरक्यूलिस विमान भी इसी पट्टी पर उतरा.