गुजरात : बारिश के पानी से भरी पोखर, शावक ने उठाया आनंद - शावक ने उठाया आनंद
🎬 Watch Now: Feature Video
गुजरात स्थित गिर के जंगल में शेर के शावक का एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है, जिसमें शावक गिर के जंगल में बारिश के बाद एक पोखर में पानी भर गया. इस पोखर में भरे पानी में शेर का शावक कूदता दिखाई दिया. यह शावक जब पानी का आनंद ले रहा था उस समय शेरनी उस पर नजर रखे हुई थी.