पंजाब: आप विधायक को रोका तो गुस्से में टोल प्लाजा से मुफ्त में पास करवाई गाड़ियां - आप विधायक की मनमानी
🎬 Watch Now: Feature Video
पंजाब के होशियारपुर जिले में आप विधायक की मनमानी करने की घटना सामने आई है. यहां दसूहा क्षेत्र के विधायक करमवीर सिंह घुम्मन की गाड़ी रविवार को चौलांग टोल प्लाजा कर्मचारियों द्वारा रोकी गई. इस पर आप विधायक को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने मनमानी करते हुए अपनी सुरक्षा में तैनात गनमैन के बल पर टोल प्लाजा से मुफ्त में ही कई गाड़ियां पास करा दीं. घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी घटना में कैद हो गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST